पत्रकार प्रोटेक्शन को लेकर 27 को ज्ञापन सौंपेंगे कलमकार
https://www.shirazehind.com/2015/06/27.html
जौनपुर। कलेक्ट्रेट में स्थित पत्रकार भवन में पत्रकारों की बैठक गुरूवार को वरिष्ठ पत्रकार डा. राम श्रृंगार शुक्ल गदेला की अध्यक्षता में हुई जहां पत्रकार उत्पीड़न के साथ उनकी सुरक्षा पर चर्चा हुई। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि पत्रकार को लोकतंत्र के चैथे स्तम्भ के रूप की संज्ञा दी गयी है लेकिन दुःख की बात है कि उनके भविष्य व सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं दी गयी है। पत्रकारों पर जो चाहे मुकदमा दर्ज करा देता है और उनका उत्पीड़न होता है जबकि माननीयों पर यही बात आती है तो जांच होने के बाद कार्यवाही करने की बात शासन-प्रशासन करता है। पत्रकारों के मामले भी जांच के बाद मुकदमा दर्ज होना चाहिये। उनके साथ यह भेदभाव समाप्त होना चाहिये। इस दौरान निर्णय लिया गया कि पत्रकार प्रोटेक्शन बिल लाने हेतु 27 जून को राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा जायेगा। इस अवसर पर शम्शी अजीज, वीरेन्द्र गुप्ता, रामजी जायसवाल, रविन्द्र श्रीवास्तव, दीपक गुप्ता, छोटे राजपूत, अजीत सोनी, सूरज साहू, नौशाद अली, यादवेन्द्र दूबे मनोज, संजीव चैरसिया, विकास सोनी, शशिराज सिन्हा, शैलेन्द्र यादव, पंकज वर्मा, परवेज अहमद, सुधाकर शुक्ल शुक्ल, जुबेर अहमद, महर्षि सेठ सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।