ढोंगी बाबा को पकने के लिए युवक लगाई जान की बाज़ी , 27 किलोमीटर तक कार पर लटका रहा , कार की रफ़्तार थी 100 K . M
https://www.shirazehind.com/2015/06/27-100-k-m.html
खेतासराय (जौनपुर)।क्षेत्र में शुक्रवार को फिल्मी स्टाइल में सडक पर सरपट दौडती एक कार की बोनट पर लटके एक युवक की चीख पुकार सुन लोग हैरत में पड गये।अपहरण की आशंका से लोग पुलिस को सूचना देते हुए कार के पीछे लग गये।कार की घेराबन्दी के लिये तीन थानों की पुलिस लग गयी।पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद मामला फ्राड का निकला।आरोपित को गिरफ्त में लेकर पुलिस जांच पडताल कर रही है।
लपरी गांव निवासी जावेद के अनुसार वह कुछ लोगों के कहने पर खेतासराय में रह रहे एक तथाकथित बाबा के झांसे में आ गया।उस तांत्रिक बाबा ने उसके घर में करोडो का सोना होने की बात कही।बदले में बाबा ने उससे पांच लाख रुपए की पेशकश की।मामला चार साल पहले का है।लालच में आकर जावेद उसे अपने घर बुलाया।और उसके घर में खुदाई कराकर सोना निकाला।घर से भारी मात्रा में सोना निकला देख उसकी आंखे फटी की फटी रह गयी।शुद्ध सोना होने का विश्वास दिलाने के लिये शाहगंज किसी ज्वेलरी के यहाँ ले जाकर शुद्धता की पुष्टि भी कराया।वजन कराने पर सोना तेरह किलो निकला।जिसकी कीमत करीब ढाई करोड बताया गया। फिर तांत्रिक ने सोना को लाल कपडे में बांधकर उसे देते हुए बाक्स में रखने को कहा।और हिदायत दिया कि जब तक वह सोने को बाक्स से निकालने को न कहे तब तक बाक्स से सोना निकालेगा नहीं।पूजन करने के बाद ही बाक्स से निकालेंगे।एवज में जावेद ने तांत्रिक को पांच लाख रुपये दिये।इसके लिये उसे अपनी जमीन बेचनी पडी।भाई के हिस्से की जमीन गिरवी रखनी पडी।रकम कम पडने पर बैंक और साहुकारों से ब्याज पर कर्ज लेना पडा। कर्ज का ब्याज बढता देख वह तांत्रिक की तलाश करने लगा।जब महीनों बीतने के बाद तांत्रिक उसके घर नहीं पहुंचा तो उसने एक दिन उसने बक्से में रखे पोटली को खोला तो उसके पांव तले जमीन खिसकती नजर आयी।पोटली में सोना की जगह मिट्टी निकला।तभी से वह उस तथाकथित तांत्रिक की तलाश कर रहा हा। आज गुरैनी के पास एक स्विफ्ट कार में वही तांत्रिक जौनपुर की तरफ से आता दिखाई पडा।जावेद उसकी कार रोकवा ली।और दोनों के बीच कहासुनी होने लगी।इस दौरान जुटी भीड का फायदा उठाकर वह कार समेत भागने लगा।जावेद उसे पकडने के अपनी जान दांव पर लगा दी।और छंलाग लगाकर कार की बोनट पर पहुंच गया।तांत्रिक ने कार की गति तेज कर दी।गिरने से बचने के लिये जावेद ने कार का वाइपर पकड ली।खेतासराय के बाद तांत्रिक ने कार को दीदारगंज रोड पर मोड लिया। कार की बोनट पर लटका जावेद बचाव के लिये चिल्लाता रहा। जानकारी होने पर थानाध्यक्ष वीएन यादव दीदारगंज और शाहगंज पुलिस को सूचना देते हुए पीछे लग गये।सामने दीदारगंज पुलिस से घिरता देख तांत्रिक अपनी कार को दीदारगंज से अरन्द की तरफ मोड ली।और डंडसौली गांव होते हुए स्थानीय कस्बा के भारती विद्यापीठ मोहल्ले में अपने आवास पर पहुंच कर घर में घुस लिया।करीब 27 किलोमीटर तक जावेद कार की बोनट पर वाइपर के सहारे लटकता रहा।जावेद की माने तो कहीं कहीं कार की गति सौ से अधिक कर लेता था।पुलिस ने आरोपित तांत्रिक और उसके एक रिस्तेदार को हिरासत में लेकर थाने ले गयी।समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं होसपाया था।यह वही तांत्रिक है जो जौनपुर में कुछ साल पहले सोना न निकाल पाने पर फ्राड करने के मामले में जेल जा चुका है।
लपरी गांव निवासी जावेद के अनुसार वह कुछ लोगों के कहने पर खेतासराय में रह रहे एक तथाकथित बाबा के झांसे में आ गया।उस तांत्रिक बाबा ने उसके घर में करोडो का सोना होने की बात कही।बदले में बाबा ने उससे पांच लाख रुपए की पेशकश की।मामला चार साल पहले का है।लालच में आकर जावेद उसे अपने घर बुलाया।और उसके घर में खुदाई कराकर सोना निकाला।घर से भारी मात्रा में सोना निकला देख उसकी आंखे फटी की फटी रह गयी।शुद्ध सोना होने का विश्वास दिलाने के लिये शाहगंज किसी ज्वेलरी के यहाँ ले जाकर शुद्धता की पुष्टि भी कराया।वजन कराने पर सोना तेरह किलो निकला।जिसकी कीमत करीब ढाई करोड बताया गया। फिर तांत्रिक ने सोना को लाल कपडे में बांधकर उसे देते हुए बाक्स में रखने को कहा।और हिदायत दिया कि जब तक वह सोने को बाक्स से निकालने को न कहे तब तक बाक्स से सोना निकालेगा नहीं।पूजन करने के बाद ही बाक्स से निकालेंगे।एवज में जावेद ने तांत्रिक को पांच लाख रुपये दिये।इसके लिये उसे अपनी जमीन बेचनी पडी।भाई के हिस्से की जमीन गिरवी रखनी पडी।रकम कम पडने पर बैंक और साहुकारों से ब्याज पर कर्ज लेना पडा। कर्ज का ब्याज बढता देख वह तांत्रिक की तलाश करने लगा।जब महीनों बीतने के बाद तांत्रिक उसके घर नहीं पहुंचा तो उसने एक दिन उसने बक्से में रखे पोटली को खोला तो उसके पांव तले जमीन खिसकती नजर आयी।पोटली में सोना की जगह मिट्टी निकला।तभी से वह उस तथाकथित तांत्रिक की तलाश कर रहा हा। आज गुरैनी के पास एक स्विफ्ट कार में वही तांत्रिक जौनपुर की तरफ से आता दिखाई पडा।जावेद उसकी कार रोकवा ली।और दोनों के बीच कहासुनी होने लगी।इस दौरान जुटी भीड का फायदा उठाकर वह कार समेत भागने लगा।जावेद उसे पकडने के अपनी जान दांव पर लगा दी।और छंलाग लगाकर कार की बोनट पर पहुंच गया।तांत्रिक ने कार की गति तेज कर दी।गिरने से बचने के लिये जावेद ने कार का वाइपर पकड ली।खेतासराय के बाद तांत्रिक ने कार को दीदारगंज रोड पर मोड लिया। कार की बोनट पर लटका जावेद बचाव के लिये चिल्लाता रहा। जानकारी होने पर थानाध्यक्ष वीएन यादव दीदारगंज और शाहगंज पुलिस को सूचना देते हुए पीछे लग गये।सामने दीदारगंज पुलिस से घिरता देख तांत्रिक अपनी कार को दीदारगंज से अरन्द की तरफ मोड ली।और डंडसौली गांव होते हुए स्थानीय कस्बा के भारती विद्यापीठ मोहल्ले में अपने आवास पर पहुंच कर घर में घुस लिया।करीब 27 किलोमीटर तक जावेद कार की बोनट पर वाइपर के सहारे लटकता रहा।जावेद की माने तो कहीं कहीं कार की गति सौ से अधिक कर लेता था।पुलिस ने आरोपित तांत्रिक और उसके एक रिस्तेदार को हिरासत में लेकर थाने ले गयी।समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं होसपाया था।यह वही तांत्रिक है जो जौनपुर में कुछ साल पहले सोना न निकाल पाने पर फ्राड करने के मामले में जेल जा चुका है।