25 जून से 1 जुलाई तक होगी घनघोर वर्षा
https://www.shirazehind.com/2015/06/25-1.html
जौनपुर। मौसम की सबसे रहस्यमयी परिघटना ‘मानसून’ पर बुधवार को नगर के रिजवी खां में परिचर्चा आयोजित हुई जहां ज्योतिष शिरोमणि डा. दिलीप सिंह ने कहा कि इस बार दक्षिणी- पूर्वी एवं दक्षिणी-पश्चिमी मानसून के टकराव से मानसून ठिठककर बढ़ा और 5 से 7 दिन की देरी से आगे बढ़ रहा है। मुम्बई व मेघालय में ठहराव एवं घोर वर्षा करने के कारण भी मानसून की दशा एवं दशा पर असर पड़ा है। इसी क्रम में ज्योतिषी डा. मानवेन्द्र एवं सतीश शास्त्री ने कहा कि मानसून भारतीय मौसम की सबसे रहस्यमय पहेली है और इसका एक सप्ताह आगे-पीछे होना सामान्य बात है। वैज्ञानिक दुर्गेश पाठक, राजकुमार, सुरेश वर्मा ने कहा कि इस वर्ष प्रलयंकारी गर्मी के बाद सितम्बर तक पूरे देश में भीषण वर्षा, बाढ़, प्रबल चक्रवातों एवं भूकम्पों के आने का अनुमान है। अन्त में सभी ने एक स्वर में कहा कि 25 जून से 1 जुलाई तक जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर सहित पूर्वांचल के अलावा सम्पूर्ण उत्तर भारत में घनघोर वर्षा होगी। इस अवसर पर समाजसेविका पद्मा सिंह, डा. अजेय, शिप्रा, अलका सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।