प्रदेश सरकार को उखाड़ फंेकने के लिये 1 जुलाई को संकल्प लेंः उपेन्द्र तिवारी
https://www.shirazehind.com/2015/06/1_26.html
जौनपुर। केन्द्र सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार को किसान मुआवजे के लिये दिये गये 11 हजार करोड़ में से प्रदेश सरकार अभी तक 73 प्रतिशत किसानों तक नहीं पहुंचा पायी है। सपा सरकार के मंत्री, नेता व अधिकारी पैसों का दुरूपयोग कर रहे हैं। उक्त बातें बलिया क्षेत्र के विधायक एवं काशी क्षेत्र के संघर्ष समिति के संयोजक उपेन्द्र तिवारी ने शुक्रवार को नगर के ओलन्दगंज स्थित जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुये कही। उन्होंने कहा कि इस जनपद में सभी तहसीलों में धरना-प्रदर्शन के पश्चात् पार्टी 1 जुलाई को जिला मुख्यालय पर विशाल रूप में प्रदर्शन करेगी। इसी क्रम में समिति के चंदौली जिला प्रभारी सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि पूरे जनपद के लोग 1 जुलाई को मुख्यालय पर एकत्रित होकर प्रदेश सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लें। इसके पहले भाजपा जिलाध्यक्ष हरिश्चन्द्र सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह, सरदार सिंह, अशोक श्रीवास्तव, सुशील उपाध्याय, नीरज गुप्ता, गिरीश यादव, नीरज सिंह, मानिक चन्द्र सेठ, सूर्य प्रकाश मुन्ना, राजमणि सिंह, सतीश दूबे, अजीत प्रजापति, परवीन चैहान, पंकज मिश्र, धर्मेन्द्र सिंह के अलावा तमाम लोग उपस्थित रहे।