पूर्व सांसद उमाकांत समेत 19 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज, दिनेशकांत ने कहा मुझे और मेरे पापा को फर्जी फसाया गया है

FILE - PHOTO UMAKANT YADAV
जौनपुर। शाहगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के सेंटथामस मोड़ पर सोमवार की देर शाम हुए मारपीट के मामले में पीडि़त जगदीश सोनकर ने पूर्व बसपा के बाहुबली सांसद उमाकांत यादव व उनके पुत्र दिनेशकांत यादव  रवि यादव उनके ड्राईबर अरविन्द यादव समेत 15 अज्ञात लोगो के खिलाफ मारपीट और एसएसीएसटी का मुकदमा दर्ज किया है। उधर उमाकांत के ेपुत्र दिनेशकांत ने पूरे मामले को एक सिरे से खारिज करते हुए कहा कि राजनैतिक द्ववेष भावना से स्थानीय विधायक के इशारे पर मुझे और मेरे पापा को फसाया गया है। इस मामले में विधायक शैलेन्द्र यादव का पक्ष लेने के लिए फोन किया गया लेकिन सम्पर्क नही हो सका।
सोमवार की शाम तहसील मुख्यालय स्थित क्षेत्राधिकारी आवास से चंद कदम दूर सेंट थामस रोड पर चर्चित पूर्व सांसद के समर्थक एक जिप्सी गाड़ी लेकर सड़क पर खड़े थे। इतने में पीछे से दो युवक मोटर साइकिल से पहुंचे। युवकों ने रास्ता देने की बात की तो समर्थक भड़क गए। विवाद होने लगा तो ठकठौलिया गांव का एक युवक भी समर्थकों से भिड़ गया। समर्थक चारो ओर से जमा होती भीड़ से घबरा गए। उन्होंने इस बात की सूचना दी तो थोड़ी ही देर में पूर्व सांसद पुत्र असलहाबंद लोगों के साथ स्कार्पियो से मौके पर पहुंच गया। इसके बाद ठकठौलिया गांव निवासी युवक की पिटाई कर उसको गाड़ी में अगवा कर लेकर चला गया। इस बात की जानकारी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मंजय सिंह को दी गई तो पुलिस हरकत में आ गई। वरिष्ठ उप निरीक्षक अरविंद यादव ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस के बढ़ते दबाव के बाद अगवा किए गए युवक को छोड़ दिया गया।  देर रात पुलिस ने 147 , 148 , 323 , 504 , 506 , 363 307 और एस सी एस टी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
उधर इस मामले पर उमाकांत के पुत्र दिनेशकांत यादव ने कहा कि मेरे ड्राईबर मेरी जिप्सी गाड़ी लेकर आ रहा था। रास्ते स्थानीय विधायक शैलेन्द्र यादव ललई के समर्थको ने मेरे समर्थको को रोककर वादविवाद करने लगे। मेरे ड्राईबर ने इसकी जानकारी मुझे दिया तो मैने कहा कि कोई विवाद किये वेगैर वापस लौट आओ। मेरे कहने पर सभी वापस आ गये। दिनेशकांत ने साफ कहा कि शाहगंज कोतवाली में तैनात एसआई अरविन्द यादव व इसी नाम का सिपाही है दोनो विधायक के करीबी है। यही दोनो जगदीश सोनकर पर दबाव बनवाकर फर्जी मुकदमा दर्ज कराया है। दिनेश कहा की मेरे पिताजी तो करीब इस दिन से जिले के बाहर फिर भी उनका नाम दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार आज शाम करीब छः बजे सेंटथामस स्कूल के मोड़ पर पूर्व सांसद के समर्थक जीप्सी गाड़ी खड़ी करके बातचीत कर रहे थे। इसी बीच एक बाईक पर सवार दो युवक कही जा रहे थे। सांसद समर्थको के कारण रास्ता नही मिल रहा था तो बाईक सवार युवको उन्हे रास्ते हटने कहा तो सांसद समर्थको नागवार गुजरी। समर्थक युवको के साथ गाली गलौज करने लगे इसी बीच स्थानीय जनता मौके पर पहुंची तो बाईक सवार युवक भी सांसद समर्थको का मुहतोड़ जवाब देने लगे। अपने कमजोर देखते हुए सांसद समर्थको ने उनके पुत्र को घटना की सूचना दिया। खबर मिलते ही सांसद पुत्र अपने लाव लश्कर के साथ मौके पर पहुंचकर दोनो युवको को जमकर मारने पीटने के बाद जगदीश सोनकर नामक युवक को अपने गाड़ी में भरकर उठा ले गये। उधर इस मामले की सूचना किसी ने पुलिस को दिया तो पुलिस ने दबाव बनाया तो सांसद पुत्र जगदीश को छोड़ दिया है।

Related

जौनपुर 7545474094920271537

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item