गोदाम में 15 लाख का माल राख
https://www.shirazehind.com/2015/06/15_25.html
जौनपुर। जिले के खुटहन बाजार में किराना व्यवसायी के गोदाम में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। बाजार वासियों ने किसी प्रकार से आग पर काबू पाया। किराना व्यवसायी रामजी गुप्ता बुधवार की रात में दुकानबन्द कर घर चले गये। देर रात मेें बाजार वालों ने उसे मोबाइल से आग की लगने की जानकारी दिया। शोर सुनकर वह दुकान की ओर दौड़ा तो दुकान के ऊपर गोदाम से आग की लपटें निकल रही थी और धूं-धूं कर जल रहा था। पुलिस फायर बिगेड को सूचना देने पर जौनपुर व शाहगंज से दमकल की गाड़ी आयी लेकिन उनमें पानी न होने से मात्र शोपीस बनी रही। बाजार वालों की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं लगा पाया। पीडि़त दुकानदार के अनुसार 15 लाख का सामान नष्ट हुआ है।