तहसील दिवस में निस्तारित किये गए 142 मामले
https://www.shirazehind.com/2015/06/142.html
जौनपुर। प्र0 जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी
पी0सी0श्रीवास्तव की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन केराकत तहसील
में किया गया जिसमें 199 व्यक्तियों ने अपना दुःख दर्द सुनाया, जिसमें मौके
पर 60 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कराया गया। इसी प्रकार अन्य तहसीलों
में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील दिवस में सदर तहसील में 81
प्रार्थना पत्रों में 22 का निस्तारण हुआ, मछलीशहर में 88 प्रार्थना पत्रों
में से 14 का मौके पर निस्तारण हुआ, मडियाहू में 77 प्रार्थना पत्रों में
से 14, शाहगंज में 105 में 15 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण हुआ इसी प्रकार
जिले में कुल 591 प्रार्थना पत्रों में से मौके पर 142 प्रार्थना पत्रों
का निस्तारण किया गया। शेष सभी प्रार्थना पत्रों को सम्बन्धित अधिकारियों
को दो दिन के भीतर निस्तारित करने के लिए दे दिया गया है। इस कार्य में
किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। इस अवसर पर सस्थ्य विभाग द्वारा 4
बिकलांग प्रमाण पत्र बनाया गया एक का जिला मुख्यालय रेफर किया गया एक का
प्रार्थना पत्र निरस्त किया गया। केराकत तहसील दिवस में पुलिस अधीक्षक
भारत सिंह यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 दिनेश कुमार यादव, जिला
कार्यक्रम अधिकारी पवन कुमार यादव, उप जिलाधिकारी सुशील लाल श्रीवास्तव,
पुलिस क्षेत्राधिकारी राजकुमार पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।