11 अक्टूबर को होगा बड़ी मजलिस व जुलूस का आयोजन
https://www.shirazehind.com/2015/06/11_18.html
जौनपुर। शिया पजंतनी कमेटी की बैठक शाही किला स्थित मेंहदी पैलेस में मौलाना शेख हसन जाफर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि माहे रमजान के अंतिम रविवार को जमीने मुबारक कदम रसूल छोटी लाइन इमामबाड़े में सायंकाल मजलिस व रोजा इफ्तार का कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा साथ ही सालान बड़ी मजलिस का 18वां दौर व जुलूस 11 अक्टूबर 2015 रविवार को आयोजित होगा जिसमें हिन्दुस्तान के मशहूर शिया धर्म गुरुओं के अलावा कई अन्य लोग शामिल होंगे। मजलिस के बाद शबीहे ताबूतए अलम व जुलजनाह का जुलूस निकाला जाएगा। बैठक में अध्यक्ष शाहिद मेंहदीए उपाध्यक्ष नेहाल हैदरए मोहम्मद अब्बासए आजम जैदीए एजाज हुसैनए कैफी रिजवी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। संचालन महामंत्री हसनैन कमर दीपू ने किया।