गांव में फैला 11 हजार वोल्ट का करेंट तीन झुलसे ,क्षेत्र में दहसत
https://www.shirazehind.com/2015/06/11_16.html
जौनपुर। जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के रेहटी वनपुरवा गांव में बिजली विभाग की भारी खामियों के चलते पूरे गांव में 11 हजार बोल्ट का करेंट दौड़ गया। इस करेन्ट की चपेट में आने से दो महिलाओं समेत तीन लोग बुरी तरह से झुलस गये है। जिसमें में एक ही हालत नाजुक बतायी जा रही है। उधर हाई वोल्टेज के कारण कई लोगो का टीवी इन्वरटर पंखा समरसेबुल पंखा समेत कई इलेक्ट्रानिक्स सामान जलकर खाक हो गये।
मिली जानकारी अनुसार उक्त गांव में काफी दिनो से 11 हजार वोल्टेज का तार लटक रहा था। आज किन्ही कारणो के कारण यह तार गांव सप्लाई के लिए गये विद्युत तार से चिपक गया। शाम करीब चार बजे जब लाईट आयी तो गांव में 220 वोल्ट के स्थान पर 11 हजार वोल्ट की लाईट सप्लाई होने लगी। इस दरम्यान खेत की सिंचाई करने के लिए समर सेबुल चलाने गया अवधेश यादव पुत्र राजपति 28 वर्ष झुलस गया। उधर मोबाईल चार्ज करने का प्रयास करने में रोशनी पुत्री हरेन्द्र यादव और कांती पत्नी स्वर्गीय समर बहादुर भी करेन्ट की चपेट में आने से झुलस गयी। जिसमे अवधेश की हालत चिंता जनक बताया जा रही है। गांव में हाई वोल्ट का करेंट प्रवाहित होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है।
मिली जानकारी अनुसार उक्त गांव में काफी दिनो से 11 हजार वोल्टेज का तार लटक रहा था। आज किन्ही कारणो के कारण यह तार गांव सप्लाई के लिए गये विद्युत तार से चिपक गया। शाम करीब चार बजे जब लाईट आयी तो गांव में 220 वोल्ट के स्थान पर 11 हजार वोल्ट की लाईट सप्लाई होने लगी। इस दरम्यान खेत की सिंचाई करने के लिए समर सेबुल चलाने गया अवधेश यादव पुत्र राजपति 28 वर्ष झुलस गया। उधर मोबाईल चार्ज करने का प्रयास करने में रोशनी पुत्री हरेन्द्र यादव और कांती पत्नी स्वर्गीय समर बहादुर भी करेन्ट की चपेट में आने से झुलस गयी। जिसमे अवधेश की हालत चिंता जनक बताया जा रही है। गांव में हाई वोल्ट का करेंट प्रवाहित होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है।