10 अगस्त को शिक्षा परिषद का घेराव करेगा शिक्षक
https://www.shirazehind.com/2015/06/10_24.html
जौनपुर। वाराणसी में आयोजित तीन दिवसीय चिन्तर शिविर से वापस लौटने के बाद मण्डल अध्यक्ष छोटे लाल यादव ने बताया कि शिविर में लिये गये निर्णय के अनुसार माध्यमिक वित्तविहीन विद्यालयों के प्रधानाचार्य व शिक्षकों का अनुभव जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा प्रमाणित किया जाय और चयन आयोग में मान्य भी किया जाय। उन्होंने बताया कि शिविर में उपस्थित जनसमूह ने चेतावनी दी है कि वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों से सम्बन्धित सेवा नियमावली 10 अगस्त 2001 को संशोधित करते हुये अंशकालिक शिक्षक की जगह पूर्णकालिक शिक्षक माना जाय, अन्यथा की स्थिति में आगामी 10 अगस्त को माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद के कार्यालय का घेराव किया जायेगा। इतना ही नहीं, समस्या का समाधान नहीं हुआ तो शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर आगामी 4 सितम्बर से शिक्षक महासभा धरना, क्रमिक अनशन, आमरण अनशन के अलावा जेल भरो आंदोलन भी करेगा।