चोरी की बाइक साथ 1 बन्दी
https://www.shirazehind.com/2015/06/1.html
जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र से पिछले एक माह में दर्जनों मोटर साइकिल चोरी की वारदातें हो चुकी है। इससे पुलिस की किरकिरी हो रही थी। पुलिस ने हाथ पैर मार कर काफी प्रयास के बाद चोरी की मोटरसाईकिल के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार रवीन्द्र प्रताप सिंह की मोटर साईकिल यू0पी0 62 ए0ई0 8908 हीरो होण्डा पैसन प्रो उनके घर सुरिस से चोरो ने पार कर दिया था । चोरी का मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। बुधवार को पुलिस ने मुखबिर प्राप्त सूचना पर कांशीराम आवास नटौली पहुॅचकर घेराबन्दी की गयी तो चोरी गयी के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त सनी जयसवाल पुत्र ओमप्रकाश जायसवाल निवासी ग्राम ठकठौलिया थाना शाहगंज को गिरफ्तार चालान सम्बन्धित न्यायालय हेतु भेजा गया।