जे0 सी0बी0 - मैजिक की टक्कर मे 5 घायल
https://www.shirazehind.com/2015/06/0-00-5.html
जलालपुर-स्थानीय थाना क्षेत्र के वाराणसी लखनऊ राष्ट्रीय राज मार्ग पर दरबेशपुर गाव के समीप शनिवार के दिन जे0 सी0बी0 तथा मैजिक की टक्कर मे 5 लोग घायल हो गये। बताते है कि बाबतपुर से सवारी लाद कर जौनपुर जा रही टाटा मैजिक ज्योही दरबेशपुर गाव के समीप पहुॅची विपरीत दिशा से आरही जे0 सी0बी0 से टक्कर हो गयी जिसमे मैजिक सवार माला उम्र 34 वर्ष पत्नी बद्रीप्रशाद निवासी कुददुपुर थाना लाइनबाजार तथा रविन्द्र सिंह उम्र 38 वर्ष पुत्र जगत नरायण सिंह निवासी पुरेव थाना जलालपुर कबिता उम्र28 वर्ष पुत्री राजेश निवासी जीतापुर सीतमसराय थाना नेवढिया अजीत यादव उम्र 21 वर्ष पुत्र पेसकार यादव निवासी जोगापुर थाना मडि़याहू तथा गुलचन्द्र उम्र 60 वर्ष पुत्र दिलेशर राजभर निवासी कलवारी थाना लाइनबाजार गम्भीर रुप से घायल हो गये। सूचना पाते ही मौके पर पहुॅच कर थानाध्यक्ष अनिल सिंह ने जे0 सी0बी0 को अपने कब्जे मे ले लिया स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र पर 108 की गाड़ी खराब होने के कारण सभी घायलो का इलाज पास के निजीअस्पताल मे कराया गया ।