भा0 कि0 यू0 ने जन समस्याओं को लेकर किया धरना प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2015/06/0-0-0.html
मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर) सतहरिया औधोगिक क्षेत्रमें स्थित पेट्रोलपम्प के पास भारतीय किसान यूनियन व जन समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया। यूनियन के जिलाध्यक्ष राजनाथ यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ता धरना पर बैठे गये । मुख्य मांग था कि सीडा प्रशासन भूमि अधिग्रहण में अपनी सीमा में रहे । यदि वह सीमा के बाहर किसानों की जमीन बिना उनकी सहमति के लेने का प्रयास करेगा तो उसे किसी भी कीमत पर होने नही दिया जाएगा । सीडा क्षेत्र मे मानक पैमाने पर निर्माण कार्य कराया जाए जिस नाम के लिए उद्यमी को जमीन आवंटन हो उसमे वही नाम होना चाहिए । पावर प्लाण्ट की उद्यमियो के खपत के बाद शेष बची बिजली क्षेत्र के किसानो को मिलना चाहिए एस0 बी0 आई0 बैंक मुॅंगरा बादशाहपुर को पुराने स्थान से न हटाया जाए हिन्दू हाई स्कूल सोसाइटी की जमीन को अवैधानिक ढंग से हिन्दू बालिका इण्टर कालेज मुॅंगरा बादशाहपुर जो की गयी है उसकी जांच हो अध्यक्षता कर रहे यूनियन के अध्यक्ष राजनाथ यादव ने कहा किसान के साथ हो रहे जुल्म तथा नाइन्साफी बर्दाश्त नही किया जाएगा । बिना किसानो के रजामंदी से किसान की जमीन सीडा प्रशासन को लेने नही दिया जाएगा । शाखा प्रबन्धक एस बी आई के मनमानी रवैये से शाखा का स्थानान्तरण नही होने दिया जाएगा शान्ति देवी व दुर्गावती सहित महिलाओं ने भी जमकर प्रशासन के खिलाफ महिला उत्पीडन को लेकर भडांस निकाली कार्यक्रम का संचालन महादेव यादव ने किया । मुख्य रूप् से शिवप्रसाद धर्मराज पटेल माताप्रसाद भोलईराम रामचन्द्र रामआसरे गायत्री उषा मीना आदि थे ।