M.L.A ने अपनी आगे की पूरी सैलरी भूकंप पीड़ितों के लिए किया डोनेट


 वाराणसी। शहर उत्तरी के विधायक रविंद्र जायसवाल ने विधान सभा सचिव को चिट्ठी लिखकर अपनी आगे की सैलरी आपदा संबंधित कार्यों में लगाने का आग्रह किया है। इसके साथ ही दो महीने की तनख्वाह नेपाल त्रासदी में देने के लिए चिट्ठी लिखा है। वह बीते तीन साल से मिलने वाली सैलरी 18 लाख रुपए को तीन सौ मोहल्लों में 600 से ऊपर बिजली के खंभों और दूसरी सुविधाओं पर खर्च कर दिया।
विधायक रविंद्र जायसवाल ने बताया कि क्षेत्र की जनता खराब बिजली के खंभों और तारों से परेशान थी। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की। इसके बाद 871 करोड़ रुपए काशी में बिजली व्यवस्था को सुधारने के नाम पर स्वीकृति दे दिया है। इसमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत गांवों के लिए 300 करोड़ और आईपीडीएस योजना के तहत शहर के लिए 571 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया है। पूरे शहर में पोलों और विद्युत तारों की समुचित व्यवस्था की जाएगी। इससे हर गांव में बिजली पहुंचेगा।
रवींद्र जायसवाल ने बताया कि एक खंभे की कीमत 10 हजार थी। इसके लिए उन्होंने अपनी सैलरी से 600 से ऊपर खंभे 2200 रुपए प्रति खंभे के हिसाब से लगवाए। इसके साथ ही शेष बचे पैसों को खर्च गरीबों की शादी और सामाजिक मदद में खर्च कर दिया। इसका डिजिटल ब्यौरा उनके पास है।

Related

पुर्वान्चल 3070256318569007851

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item