I.P.L : पंजाब पर लगा 60 हजार का सट्टा दिल्ली फिसड्डी !
https://www.shirazehind.com/2015/05/ipl-60.html
जौनपुर। चल रहे आईपीएल मैच में इन दिनो सट्टेबाज चांदी काट रहे है। शहर से लेकर गांव तक इनका नेटवर्क काम कर रहा है। उधर पुलिस प्रशासन इस काले धंधे से या तो पूरी तरह बेखबर या किसी े दबाव के कारण इन सट्टेबाजो पर हाथ डालने से कतरा रही है।
सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के तारापुर कालोनी में स्थित पुराने दूर संचार कार्यालय के पीछे भी एक अड्डा चल रहा है। आज होने वाले मैच के लिए पंजाब टीम पर दस हजार से लेकर 60 हजार रूपये तक सट्टा लगा है जबकि दिल्ली पर मात्र दस हजार से लेकर 12 हजार सट्टा लगा है। गेम के खेलाने वाले प्रति हजार 100 रूपये वसूल रहे है।
इस अड्डे पर े सट्टा लगाने वालो को एक विशेष सुधिया यह दी जाती है कि एक पाली का खेल समाप्त होने के बाद वह अपना सट्टा दूसरी टीम पर भी लगा सकता है।
सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के तारापुर कालोनी में स्थित पुराने दूर संचार कार्यालय के पीछे भी एक अड्डा चल रहा है। आज होने वाले मैच के लिए पंजाब टीम पर दस हजार से लेकर 60 हजार रूपये तक सट्टा लगा है जबकि दिल्ली पर मात्र दस हजार से लेकर 12 हजार सट्टा लगा है। गेम के खेलाने वाले प्रति हजार 100 रूपये वसूल रहे है।
इस अड्डे पर े सट्टा लगाने वालो को एक विशेष सुधिया यह दी जाती है कि एक पाली का खेल समाप्त होने के बाद वह अपना सट्टा दूसरी टीम पर भी लगा सकता है।