D.M के आदेश का उलंघन करना पड़ा महगा D.J हुआ सीज़
https://www.shirazehind.com/2015/05/dm-dj.html
जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी द्वारा
रोक के बावजूद रात 10 के बाद डीजे बजाना एक डीजे मालिक को काफी भारी पड़ा। कल रात 10 बजे शहर कोतवाल सीबी सिंह पालिटेक्निक चौराहे से राज कमल टाकिज के बीच बारात बज रहे डीजे को गैर क़ानूनी मानते हुए डी0जे0 एवं 14 साउड बक्स को जब्त
कर लिया है और धमेन्द्र कुमार पुत्र छविनाथ निवासी लाइन बाजार थाना
जौनपुर के
विरूद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिलाधिकारी
ने सभी डी0जे0 संचालको को निर्देशित किया है कि रात्रि 10 बजे के बाद
बजाने पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।