किशोर की संदिग्ध हालात में मौत
https://www.shirazehind.com/2015/05/blog-post_88.html
जौनपुर। जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के गौरा गांव निवासी एक किशोर की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी। परिजनों ने बिना पुलिस सूचना को दिये शव का अन्तिम संस्कार कर दिया। उक्त गांव निवासी सल्लू गौड़ की पुत्री की शादी की बारात गुरूवार की रात में आयी थी और उसमें आर्केस्ट्रा का आयोजन था। गांव का 16 वर्षीय सालू गौड़ पुत्र नन्हे भी आर्केस्ट्रा देखने गया था। देर राम में बारात के टेण्ट के निकट सालू की लाश बारातियों ने देखा तो इसकी जानकारी घरातियों को दी गयी। इसके बाद मृतक के परिजनों को जानकारी मिली तो रोते चिल्लाते वे शव के पास पहंुचे और आनन फानन में उसका अन्तिम संस्कार कर दिया गया।