
जौनपुर । सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए एलईडी वैन जिले में चैथे दिन जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी के निर्देशानुसार महराजगंज ब्लाक, सुजानगंज बाजार एवं ब्लाक मुंगराबादशाहपुर बाजार, मुंगराबादशाहपुर ब्लाक, मछलीशहर ब्लाक, तहसील में दिखाया गया। जिसे अधिकारी, कर्मचारी एवं जनसामान्य ने देखा। सूचना निदेशक आशुतोष निरंजन आदेशानुसार यह प्रचार-प्रसार वैन को जिले में भेजा गया हैै। 2 को मछलीशहर से बंधवा बाजार, बरसठी ब्लाक, निगोह बाजार, रामपुर ब्लाक, जमालापुर बाजार, मडि़याहूं तहसील एव ंब्लाक, रामनगर ब्लाक में सरकार की उपलब्धियों के बारे में प्रचार प्रसार का वैन को चलाया जायेगा। जिले में 7 मई तक विभिन्न क्षेत्रों में प्रचार वाहन प्रचार-प्रसार के लिए जायेगा।