काम भर ही मुक्त होगी नजूल भूमि
https://www.shirazehind.com/2015/05/blog-post_65.html
जौनपुर। जिला उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा व्यापारी पंचायत का आयोजन नगर पालिका परिषद के प्रांगण में किया गया। यह पंचायत अतिक्रमण विरोधी अभियान के सम्बन्ध में जिला प्रशासन एवं व्यापारियों के बीच सामजस्य स्थापित करने के लिए बुलाया गया था। जिसमें व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष जावेद अजीम ने व्यापारियों की तरफ से सात प्रश्न जिला प्रशासन से पूछा। ईओ संजय शुक्ला ने स्पष्ट करते हुए कहा कि जिसकी अपनी निजी जमीन है उन लोगों के जमीनों में कोई किसी तरह का हस्तक्षेप नहीं करेगा। अगर प्रशासन को आवश्यकता होगी तो वह मिल बैठकर बात करके उसका निवारण निकाला जायेगा। नजूल की जमीनों के सम्बन्ध में बताया कि जिला प्रशासन पूरी तरह से नजूल लैण्ड को खाली करायेगा यह पूर्णतया भ्रम है कम से कम जितने में काम चल जायेगा उतनी ही जमीनों से शहर को सुसज्जित करने का प्रयास किया जा रहा है। अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल ने कहा कि हर दुख व सुख में व्यापार मण्डल आपके साथ खड़ा है। जिलाध्यक्ष युवा अध्यक्ष विवेक सिंह व नगर युवा अध्यक्ष आलोक सेठ ने कहा कि व्यापारी और प्रशासन के बीच सामंजस्य बनाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। महिला व्यापार मण्डल अध्यक्ष मेनका सिंह ने कहा कि इस विषय पर महिला उद्यमी जब चाहे उनसे संवाद स्थापित कर सकते हैं। संयोजक अनवारूल हक गुड्डू ने सहयोग के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में अशोक साहू, संजय केडिया, मदन लाल अग्रहरि, प्रदीप सिंह रिंकू, दानिश, सुबाष अग्रहरी, शिव कुमार साहू, अशोक मौर्य, पप्पू हरलालका, राजू जायसवाल, सर्वेश मौर्य सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।