मां के इलाज के लिए उधार पैसा न देने पर लेकर भागा एक लाख

जौनपुर। अपनी मां के इलाज के लिए उधार न देने पर एक व्यक्ति पर ने हाथापाई कर एक लाख रूपया छीन लिया और लेकर भाग गया। सूचना दिये जाने के बावजूद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं किया तो भुग्तभोगी ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगायी। जफराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पिण्डरा निवासी उमानाथ यादव ने पुलिस अधीक्षक को दिये गये शिकायती पत्र में बताया है कि गुरूवार को सांय वह पालिटेकनिक चौराहे के पास पेट्रोल पंप बाइक में पेट्रोल लेने गया था। वहीं पर उसके गांव के बगल गोसाई पुर निवासी चन्द्रशेखर यादव पुत्र स्व0 हवलदार उससे उधार रूपया मांगने लगा। इन्कार करने पर वह हाथापाई करने लगा। उसने कहा कि मेरी मां की तबियत खराब है। अस्पताल में भर्ती है। इसके बाद उसने मेरी जेब से जबरन चन्द्रशेखर ने एक लाख रूपया निकाल लिया और लेकर भाग गया। यह रूपया सदर अस्पताल में साइकिल स्टेण्ड के ठेके के लिए रखा था। घटना के बाद शोर मचाया और उसे दौड़ाया भी लेकिन वह भागने में सफल हो गया। घटना के समय कई लोग और एक दरोगा भी मौजूद रहे सभी ने रूपया छीनते देखा है। उसने मांग किया कि रूपया छीनने वाले के खिलाफ कार्यवाही करते हुए रूपया बरामद किया जाय।

Related

जौनपुर 4370598543102838304

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item