भदोही में मां ने तीन बच्चों समेत खुद को आग लगाई
https://www.shirazehind.com/2015/05/blog-post_53.html
भदोही। जिले के ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के असनांव चैकी अन्तर्गत खेम्हईपुर गांव
में एक महिला अपने तीन बच्चों संग कमरे में बंद कर आग लगाकर आत्महत्या करले
ने का मामला प्रकाश में आया है। फौरी तौर पर अभी घटना का कारण पता नही चल
सका है कि महिला किन कारणों से आग लगाकर आत्महत्या की है। महिला का पूरा
परिवार मुम्बई में रहता है। जबकि महिला अपने तीन बच्चों संग खेम्हईपुर गांव
में रहती है। शुक्रवार शाम लगभग 04ः30 बजे बंद कमरे से धुआं निकलते दिखाई
पड़ा। आस-पास के लोगो ने जब दरवाजा तोड़ा तो देखा की एक महिला संग तीन बच्चे
आग की लपटो से घिरे है। ग्रामीणों ने किसी तरह उन्हे बचाकर पुलिस को सूचना
दी।
इस सम्बन्ध में असनांव चैकी इंचार्ज धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि पूनम पाण्डेय पत्नी अरूण पाण्डेय (28 वर्ष) नामक महिला अपने तीन बच्चों संग आग लगा ली है। जिससे गुड्डी (7 वर्ष) तथा दो व तीन साल के बच्चों की मौत हो गयी है। इस घटना में महिला सहित चार लोगो की मौत हुयी है। मौके पर ज्ञानपुर कोतवाल अपने हमराहियों के साथ पहुंच गये है।
इस सम्बन्ध में असनांव चैकी इंचार्ज धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि पूनम पाण्डेय पत्नी अरूण पाण्डेय (28 वर्ष) नामक महिला अपने तीन बच्चों संग आग लगा ली है। जिससे गुड्डी (7 वर्ष) तथा दो व तीन साल के बच्चों की मौत हो गयी है। इस घटना में महिला सहित चार लोगो की मौत हुयी है। मौके पर ज्ञानपुर कोतवाल अपने हमराहियों के साथ पहुंच गये है।