आपदा में सहयोग देगें पब्लिक स्कूल
https://www.shirazehind.com/2015/05/blog-post_50.html
जौनपुर। पब्लिक स्कूल एशोसिएशन की बैठक सिटी आफिस वाजिदपुर में डा0 पीके सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में नेपाल में हुई आपदा के प्रस्तावित किया गया कि सभी अपने विद्यालय के बच्चों को आपदा राहत कोष में सहायतार्थ धन देने के लिए बच्चों को प्रेरित करेगें। बच्चों द्वारा एकत्रित धन में विद्यालय के प्रबन्धक अपनी तरफ से 5 हजार की सहयोग राशि देकर सभी विद्यालयों की एकत्रित धनराशि को जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री राहत कोष में भेजे जाने हेतु अपनी स्वकृति जतायी। बैठक में निर्णय लिया गया कि यूपी बोर्ड व सीबीएसई के सभी स्कूल 16 मई से 30 जून तक बन्द रखा जायेगा। 17 मई को सभी स्कूलों के प्रबन्धक व प्रधानाचार्य के लिए एक कार्यशाला आयोजित की जायेगी। इस मौके पर डा0 ओम प्रकाश सिंह,डा0 सीडी सिंह, मोती लाल मौर्य, डा0 अशोक सिंह बादि मौजूद रहे।