हाईकोर्ट के आदेश पर नहीं हुई गवन की जांच
https://www.shirazehind.com/2015/05/blog-post_41.html
जौनपुर। जिले के विकास खण्ड खुटहन के ग्राम सभा टिकरी कला में फर्जी अभिलेखों के आधार पर बिना निर्माण के ही सरकारी मदों से 2005 से अब तक करीब पचास लाख का भुगतान कराकर ग्राम प्रधान द्वारा सरकारी धन को निजी प्रयोग में खर्च कर लिया गया। यहा आरोप लगाते हुए जिला प्रशासन को आधा दर्जन बार गांव के जसवन्त, प्रवीण कुमार व भाष्कर सिंह ने कई शिकायती पत्र दिया। इस मामले में जिला सांख्यकीय अधिकारी को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया लेकिन अधिकारी ने मोटी रकम लेकर साल भर बाद भी कोई कार्यवाही नहीं किया तो प्रकरण हाई कोर्ट में ले जाया गया। जहां से आदेश दिया कि तत्काल उचित कार्यवाही किया जाय लेकिन हाई कोर्ट के आदेश भी अभी तक प्रकरण की जांच शुरू नहीं हुई। इस प्रकरण को देखा जाय तो भ्रष्टाचार को प्रशासन दबाने का काम कर रहा है। ग्राम पंचायत के धन के दुरूपयोग की शिकायत और कोर्ट के आदेश के बाद जब कार्यवाही नहीं हो पा रही है तो अन्य मामलों में प्रशासन कितना संख्त रवैया अपनाता है इसी से अन्दाजा लगाया जा सकता है। ज्ञात हो कि जिले के अनेक ग्राम पंचायतों में प्रधानों और अधिकारियों की मिली भगत से लाखो के गोलमान का मामला प्रायः संज्ञान में ग्रामीण लाते है लेकिन कार्यवाही तो दर किनार जांच तक करा पाने में प्रशासन में अपने का असहाय मान रहा है।