पीसीएस परीक्षा की व्यवस्था रहे चौकस
https://www.shirazehind.com/2015/05/blog-post_360.html
जौनपुर । अपर जिलाधिकारी रामभजन सोनकर की अध्यक्षता में आज कलेक्टेªट सभागार में एक बैठक सम्पन्न हुई जिसमें सचिव लोक सेवा आयोग उ0प्र0 इलाहाबाद के अधिकारीगण विजय कुमार सिंह, जितेन्द्र कुमार ने आयोग के निर्देशों को विस्तार से बताया। आयोग के निर्देशानुसार राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारम्भिक परीक्षा 2015 के सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्नपत्र का आयोजन 10 मई को एक सत्र में पूर्वान्ह 9ः30 बजे से 11ः30 बजे तक पुनः जनपद के 37 परीक्षा केन्द्रो पर किया गया है। लोक सेवा आयोग के निर्देशानुसार उक्त परीक्षा को शन्ति पूर्ण/नकल विहीन सकुशल सम्पन्न कराने हेतु परीक्षा केन्द्रो का निरीक्षण करने हेतु अधिकारियों को सचल दस्ते के रूप में 37 स्टैटिक मजिस्टेªट, 13 सेक्टर मजिस्टेªट एवं जोनल मजिस्टेªट के रूप में उपजिलाधिकारी मडियाहू रामकेश यादव, डीडीओ तेज प्रताप मिश्र, डीएफओ एके सिंह, उपजिलाधिकारी केराकत सुशील लाल श्रीवास्तव, तैनात किये गये है। अपर जिलाधिकारी ने एआरटीओ बीकेसिंह, सूरज राम पाल को निर्देशित किया कि छोटे वाहनों की व्यवस्था कराये। इसी प्रकार एआरएम रोड़वेज को पर्याप्त बस उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामजी सिंह यादव द्वारा एक सबइंस्पेक्टर, चार आरक्षी प्रत्येक केन्द्र पर तैनात किये गये है। रामभंजन सोनकर अपर जिला मजिस्टेªट ने राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (विशेष चयन) प्रारम्भिक परीक्षा के मद्देनजर जिले में धारा 144 10 मई तक लागू किया है। परीक्षा केंन्द्र के 500 मीटर की परिधि में फोटोस्टेट की मशीन की कोई दुकान नही खोली जायेगी। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, उपजिलाधिकारी सदर शिव सिंह, ए0सो0सी0 आर0बी0 सिंह , जिला आबकारी अधिकारी डी0एन0 दुबे, अर्थ एवं संख्या अधिकारी राम नारायन यादव, प्रधानाचार्यगण डा0सुबास सिंह, उदय राज सिंह, विरेन्द्र प्रताप सिंह, सहायक कोषाधिकारी दशरथ राम सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।