पार्लियामेंटी प्रोसीजर पर जेसीआई ने कराया प्रशिक्षण कार्यशाला
https://www.shirazehind.com/2015/05/blog-post_298.html
जौनपुर। जेसीआई जौनपुर ने अध्यक्ष राकेश जायसवाल की अध्यक्षता में पूविवि के संकाय भवन में पार्लियामेंट्री प्रोसीजर पर प्रशिक्षण कराया जहां मुख्य वक्ता के रूप में अन्तर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक मिर्जा दावर बेग थे जहां विवि के तमाम छात्रों ने भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरूआत नगर पालिकाध्यक्ष दिनेश टण्डन द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन से हुआ जिसके बाद जेसी आस्था का पाठ मानसी जायसवाल ने किया। इसके बाद मुख्य अतिथि श्री टण्डन, विशिष्ट अतिथि मण्डल द्वितीय के अध्यक्ष आलोक सिंह, तृतीय के अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल, विशिष्ट अतिथि कु. हमीदा ने कहा कि इस प्रकार का कार्यक्रम पूरे जेसीआई इण्डिया में जौनपुर में पहली बार कराया गया। इस दौरान मुख्य वक्ता मिर्जा दावर बेग द्वारा विद्यालय के बच्चों को इस कार्यक्रम के लिये प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम का संचालन सचिव संतोष अग्रहरि एवं स्वागत संयोजक आशीष चैरसिया ने किया। अन्त में डा. मानस पाण्डेय व डा. एचसी पुरोहित ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रवि मिंगलानी, शशांक सिंह रानू, कृष्ण कुमार जायसवाल, आलोक सेठ, विशाल गुप्ता, अजय सेठ, सुनील गुप्ता, आशुतोष जायसवाल, विवेक सेठी, नीरज जायसवाल, मंजू जायसवाल, मेघना रस्तोगी, सोनी जायसवाल, दीपशिखा चैरसिया, नीतू गुप्ता, प्रीति गुप्ता के अलावा अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।