छेड़खानी कर रहा युवक पकड़ा गया
https://www.shirazehind.com/2015/05/blog-post_26.html
जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के गैरवाह मानपुर गांव में एक युवकती के साथ छेड़खानी करने वाले युवक को परिजनों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। उक्त गांव की एक युवती गांव में स्थित जंगल से जा रही थी कि वहां बकरी चरा रहे विक्रम पुत्र पारस उससे छेड़खानी करने लगा और युवती द्वारा शोर मचाने पर उसके पीछे आ रहे परिजनों ने वि6म को पकड़ लिया और पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।