सूई से लेकर हवाई जहाज तक निर्माण करने वाला श्रमिक ही है

 जौनपुर। अपर जनपद न्यायधीश राधेश्याम यादव की अध्यक्षता में आज दीवानी न्यायालय सभागार में सायं 4 बजे श्रमिक दिवस का आयोजन किया गया। वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश प्रसाद सिंह ने आदिकाल से लेकर वर्तमान समय तक के मजदूरों के बारे में जानकारी दिया। डा0 दिलीप कुमार सिंह लोक अदालत सदस्य एवं जूरी जज ने कहा कि पूरे विश्व में सूई से लेकर हवाई जहाज तक, गगनचुम्बी भवन से लेकर पाताल तक निर्माण करने वाला श्रमिक ही है। अपर जनपद न्यायाधीश नसीर अहमद ने बताया कि 8 मई 1886 को शिकागों में आठ घंटे कार्य करने के लिए पहली बार मजदूरों ने विरोध किया था जिसपर गोलियां चली थी जिसमें चार मजदूर मारे गये थे। न्यायाधीश अरविन्द मलिक ने बताया कि असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की समस्याएं यथावत है, लेकिन साठ वर्षों में जहां पहले मजदूर मजदूरी करने के लिए विवश था वहीं आज मजदूर अपने इच्छा से किसी के यहां अपनी स्वेच्छा से कार्य कर सकता है। दीवानी बार के महामंत्री कामरेड जयप्रकाश सिंह ने बताया कि 01 मई 1888 को शिकागो में मजदूरों ने कार्य बहिष्कार किया था आठ घंटा कार्य करने के लिए। तभी से विश्व के लगभग 80 देशों में श्रमिक दिवस मनाया जाता है, वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश मिश्रा ने कहा कि विश्व में दो ही मजदूर है एक भगवान दूसरा श्रमिक। श्रम करने वाला सभी श्रमिक के श्रेणी में आते है चाहे अधिकारी हो या अधिवक्ता हो या मजदूर हो। अध्यक्ष दीवानी बार सत्येन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि इनके घरों में रोशनी आने दो कुछ तो इनके घरों में चिराग जल जाने दो। अपर जनपद न्यायाधीश राधेश्याम यादव ने कहा कि पूर्व वक्ताओं के विचार समाज के हित मे है ,समाज के उत्थान के लिए आवश्यक है कि हमसब मिलकर अपने परिवार, पड़ोस, कार्यालय या भवन आदि में कार्य कर रहे श्रमिकों के हितों का ध्यान रखें कि उन्हें समय पर भोजन, पानी आदि उपलब्ध कराया जा रहा है कि नही, साथ ही उन्होंने अधिकारियों/अधिवक्ताओं से अपील किया कि किसी श्रमिक को किसी शासकीय सुविधा न उपलब्ध होने की दशा में विधिक सेवा प्राधिकरण के संज्ञान में लाया जाय जिससे उसपर तत्काल कार्यवाही करायी जा सके।  कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए मृदुल कुमार मिश्रा सिविल जज सी0डि0/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि अगामी 9 मई 2015 को लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। वादकारियों एवं अधिवक्ताओं से इस अवसर का लाभ उठाने का अनुरोध किया। इस अवसर पर न्यायिक अधिकारीगण बुद्धिराम यादव, मदनपाल सिंह, बी0डी0यादव, अधिवक्तागण अशोक कुमार सिंह यादव, समरपाल सिंह, धीरेन्द्र कुमार, राजीव कुमार पालीवाल, शैलेन्द्र कुमार वर्मा, सुनील कुमार सिंह, यजुवेन्द्र विक्रम सिंह, मन्जू कुमारी ंिसह, विनय कुमार सिंह, अब्बास हुसैन,पी0सी0 त्रिपाठी सहित अन्य भी उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 1467769632502056102

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item