7 लाख की लूट का सूराग नहीं

जौनपुर। जिले के मछली शहर कोतवाली क्षेत्र के खाखोपुर गांव के पास ने बदमाशों द्वारा व्यवसायी को असलहा सटाकर 7 लाख 89 हजार रूपये लूट के मामले का शुक्रवार को दूसरे दिन भी सूराग नहीं मिल सका। ज्ञात हो कि  इलाहाबाद के प्रिण्टिग प्रेस के व्यवसायी पीयूष रंजन अग्रवाल का व्यापक कारोबार है और फ्लैक्स व अन्य समानों की छपाई का कार्य होता है। गुरूवार को देर शाम अग्रवाल बलिया तथा आस पास जिलों से तगादा कर इलाहाबाद लौट रहे थे कि जौनपुर इलाहाबाद मार्ग पर खाखोपुर के पास पल्सर सवार बदमाशों ने इनोवा कार को ओवटेकर रोक लिया और असलहा पियूष को असलहा सटाकर बैग में रूपया छीन लिया और बधंवा मार्ग की ओर भाग निकले। यह जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और देर रात तक पुलिस ने घेरेबन्दी किया लेकिन बदमाशों का सूराग नहीं लग सका।

Related

जौनपुर 3925979442515643565

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item