6 सूत्रीय मांगों को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2015/05/6_8.html
जौनपुर। यूपी मेडिकल एण्ड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन के नेतृत्व द्वारा विभागीय लिपिक सम्वर्ग के 6 सूत्रीय मांग पत्र के अनुसार मांगों को पूरा करने से सम्बन्धित पूर्व प्रस्तावित प्रान्तीय आंोलन कार्यक्रम के अन्तर्गत सीमओ कार्यालय के कार्यरत समस्त कर्मचारियों ने अध्यक्ष अजय सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को चैथे दिन भी प्रदर्शन किया। इस दौरान सभी लिपिकों ने बांह पर काली पट्टी बांधकर विरोध करते हुये जमकर नारेबाजी भी किया। साथ ही सभी कर्मचारियों से आंदोलन के प्रथम चरण को सफल बनाने पर धन्यवाद देते हुये अध्यक्ष अजय सिंह व मंत्री संजय यादव ने द्वितीय चरण के प्रस्तावित कार्यक्रम की रूप-रेखा बनायी। इस अवसर पर रामाशीष पाण्डेय, शिवमूर्ति, सुशीला कुमारी, प्रह्लाद श्रीवास्तव, सुधीर अस्थाना, मो. एहसान खान, अमजद रसीद खां, संजय श्रीवास्तव, राजशेखर तिवारी, संजय यादव, विनोद मौर्या, आनन्द श्रीवास्तव, एसपी सिंह, तहरीम फात्मा, रूबीना खातून, संतोष श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार, नरेन्द्र सिंह, साकेत श्रीवास्तव, बांके लाल सोनकर, देवेन्द्र यादव, रामचन्दर सिंह, दिनेश यादव, रामचन्दर राम, संतोष श्रीवास्तव के अलावा अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।