आजादी के 67 वर्ष बाद भी जफराबाद बुनियादी सुविधाओं से वंचित

जफराबाद। एक तरफ सरकार जहां विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के माध्यम से गांवों एवं नगरों को सुदृढ़ बनाने में लगी है, वहीं जनपद मुख्यालय से मात्र 5-6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित जफराबाद आजादी के 67 वर्ष बाद भी शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सड़क, पेयजल, विद्युत, स्वच्छता आदि विभिन्न सुविधाओं से वंचित है। इस क्षेत्र में ब्राम्हण, ठाकुर, कुम्हार, मौर्या, माली, हरिजन, चैहान, मुसलमान आदि जाति के लोग निवास करते हैं।
पेयजल:- सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का लाभ पात्र कम अपात्र ही ज्यादा उठा रहे है। इस क्षेत्र में जनसंख्या के मुताबिक इण्डिया मार्का टू हैण्डपम्पों का अधिष्ठापन न होने के कारण पेयजल की किल्लत बनी रहती है। जो हैण्डपम्प क्षेत्र में लगाये गये हैं उसमें भी आधे से ज्यादा मरम्मत के अभाव में बेकार पड़े हुए हैं।
विद्युत:- विद्युत का कहना है कि दुनिया सुधर जाय, पर मैं नहीं सुधरूॅंगा, जिसका परिणाम यह है कि दिन में मात्र दो घण्टे बिजली मिल पाती है और रात्रि में 11.00 बजे आती है और कब कट जायेगी, कोई निर्धारित समय नहीं है। जफराबाद क्षेत्र को जिस फीडर से विद्युत आपूर्ति होती है उस फीडर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यदि हल्की सी भी आंधी आई तो समझिये कहीं न कहीं फाल्ट होना तय है अर्थात उस दिन बिजली नहीं आनी हैं। सांयकालीन विद्युत आपूर्ति क्षेत्रवासियों के लिए कहानी बन गई है। 
स्वास्थ्य सुरक्षा:- स्वास्थ्य उपचार  की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है जिससे बीमारियों से पीडि़त होने पर लोगों को झोलाझाप चिकित्सक अथवा जिला मुख्यालय में स्थित प्राइवेट नर्सिंग होमों का सहारा लेना पड़ता है। कहने को जफराबाद बाजार में एक सरकारी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र विभाग द्वारा खुलवाया गया है परन्तु वहां पर दवा आदि की समुचित व्यवस्था न होने के कारण लोगों को उक्त अस्पताल का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस चिकित्सा केन्द्र पर महिला चिकित्सक की तैनाती न होने के कारण महिलाओं को प्रसव से लेकर गुप्त रोगों के उपचारों हेतु जिला मुख्यालय पर मौजूद प्राइवेट चिकित्सकों की शरण लेनी पड़ती है।
शिक्षा:- इस जफराबाद क्षेत्र में प्राइमरी एवं कान्वेन्ट स्कूल से लेकर इण्टर तक के कालेज तो है परन्तु एक भी महिला महाविद्यालय न होने के कारण बालिकाओं को उच्च शिक्षा ग्रहण करने हेतु जिला मुख्यालय आना पड़ता है।
वाहन:- जिला मुख्यालय आने-जाने के लिए तमाम प्राइवेट वाहन चलते है परन्तु आज तक रोडवेज बस की सुविधा न होने से लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है क्योंकि प्राइवेट वाहन चालक यात्रियों को भूसा की तरह भरते है और उनसे मनमानी किराया वसूलते हैं जिससे प्रायः यात्री वाहन चालकों में तू-तू मैं-मैं होता रहता है। यहां पर चालकों में कोई सामंजस न होने के कारण प्रायः नम्बर को लेकर विवाद करते हुए देखे जा सकते हैं।
सुलभ शौचालय:- क्षेत्र में आज तक एक भी सुलभ शौचालय की व्यवस्था न होने के कारण विशेषकर महिलाओं को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ता है क्योंकि पुरूष वर्ग तो अपनी शंकाआंे का समाधान दुकानों, गुमटियों के पीछे कर लेते है परन्तु महिलाआंे के लिए शंका समाधान एक जटिल समस्या बन जाती है।
सफाई व्यवस्था:- जफराबाद कस्बे के वार्डो में तथा गांवों में बनी नालियां सफाई के अभाव में बजबजा रही हैं। कस्बें मे नियुक्त सफाई कर्मी सिर्फ मुख्यमार्गो पर सफाई कार्य करके गायब हो जाते है, वार्डो की गलियों को साफ करना उचित नहीं समझते हैं। गांव के सफाई कर्मी आते हैं सिर्फ रजिस्टर पर हस्ताक्षर कर चले जाते हैं।
पेंशन:- सरकार द्वारा गरीबों के कल्याण के लिए चलाए जा रहे विभिन्न पेंशन योजनाओं की स्थिति यह है कि इनका लाभ पात्र कम, अपात्र ही ज्यादा लाभ उठा रहे हैं। दलालों के माध्यम से सुसम्पन्न परिवार ही किसान पेंशन, विकलांग पेंशन, वृद्वा पेंशन, विधवा पेंशन, समाजवादी पेंशन आदि का जमकर उपभोग कर रहे है।
सिंचाई व्यवस्था:- नलकूप विभाग द्वारा जफराबाद कस्बे में ताड़तला मोहल्ले में लगवाया गया ट्यूबेल पम्प तकनीकि खराबियों के कारण कई वर्षो से बंद पड़ा हुआ है जिससे किसानों को सिंचाई के लिए मंहगे दामों पर प्राइवेट साधनों का सहारा लेना पड़ रहा है। रख-रखाव के अभाव में सिंचाई हेतु बनाई गयी नालिया क्षतिग्रस्त हो चुकी है।
सड़क:- नागरिकों की मांग पर लगभग एक माह पूर्व पीडल्ब्यूडी विभाग द्वारा बनायी गयी जफराबाद की सड़क पर से गिट्यिां उखड़ गयी हैं। और उक्त सड़क मार्ग पूर्व की तरह होती जा रही है। जगह-जगह सड़क पर गिट्टियां उखड़ने और गढ्ढे होने के कारण थोड़ी सी वर्षा होने पर जगह-जगह जल जमाव हो जाता है जो कई दिनों तक उसी तरह बना रहता है जिससे राहगीरों को आवागमन में कठिनाई उठानी पड़ती है।
उपरोक्त समस्यायें क्षेत्रवासियों एवं जनप्रतिनिधियों के लिए बुनियादी मुद्दा है जिसका निराकरण कराया जाना जनहित में आवश्यक है। अतः जफराबाद क्षेत्र की उपरोक्त समस्यों की तरफ क्षेत्रीय विधायक, सांसद, संबंधित विभाग के अधिकारियों का ध्यान अपेक्षित है।
बृजनन्दन स्वरूप

Related

जौनपुर 6312408051817434830

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item