18 केन्द्रों पर होगी पालिटेकनिक की प्रवेश परीक्षा
https://www.shirazehind.com/2015/05/18.html
जौनपुर । जिला मजिस्टेªट भानुचन्द्र गोस्वामी ने बताया कि विशेष सचिव प्राविधिक शिक्षा विभाग उ0प्र0 शासन लखनऊ के निर्देशानुसार राजकीय पालीटेक्निक जगदीशपुर प्रवेश परीक्षा के लिए 18 परीक्षा केन्द्रों पर 18 सेक्टर मजिस्टेªट तैनात किये गये है , 3 सेक्टर मजिस्टेªट रिर्जव में उपजिलाधिकारी सदर के सम्पर्क मंे रहेगे। सभी व्यवस्थाओं के प्रभारी उपजिलाधिकारी सदर बनाये गये है। 3 मई को प्रथम पाली मंे 8 बजे से 11 बजे तक एवं द्वितीय पाली में 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक सम्पन्न होगी। जिला मजिस्टेªट ने परीक्षा को शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक मजिस्टेªट तथा एक पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं पीएससी की तैनाती के निर्देश दिये है। परीक्षा को नकल विहिन एवं शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी सम्बंधित मजिस्टेªट की होगी। जिला मजिस्ट्रेट ने परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अपर जिला मजिस्ट्रेट राम भंजन सोनकर को बैठक करने का निर्देश दिया।