
जौनपुर । उपजिला निर्वाचन अधिकारी रामभंजन सोनकर ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राष्ट्रीय निर्वाचक नामावलियांे के परिशोधन एवं प्रमाणीकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्वाचक नामावलियों से आधार कार्ड को लिंक कराये जाने हेतु 17 मई को द्वितीय विशेष कैम्प प्रातः 10 बजे से 5 बजे तक समस्त मतदेय स्थलों पर आयोजित किया जायेगा। अभियान तिथि को नियत समय के समस्त बूथ लेविल आफिसर अपने-अपने मतदेय स्थलों पर उपस्थित रहकर फार्म संलग्नक-क में आवश्यक सूचना मतदाताओं से प्राप्त करेंगे यदि कोई मतदाता उक्त अवधि में अपना आधार कार्ड एवं इपिक नम्बर उक्त कैम्प में नही दे पा रहा है तो किसी भी दिवस में बूथ लेविल अधिकारी को अनुलग्नक-क पर सूचना उपलब्ध करा सकता है। उन्होने उक्त कार्य में राजनैतिक दलों के बूथ लेविल एजेन्ट भी सहयोग की अपेक्षा किया है। राष्ट्रीय निर्वाचक नामावलियों के परिशोधन एवं प्रमाणीकरण कार्यक्रम के दौरान बूथ लेविल अधिकारियों द्वारा सर्वेक्षण कार्य भी किया जा रहा है।