
जलालपुर (जौनपुर )। स्थानीय थाना क्षेत्र के महिमापुर गाॅव के लालबहादुर सोनकर ने स्थानीय पुलिस पर मनमानी करने तथा मुकदमा दर्ज न करने का आरोप लगाया है। लालबादुर सोनकर ने बताया कि 1 अप्रैल को लगभग 5बजे शाम को विनोद सोनकर ,कमलेश सोनकर पुत्र मीतलाल व सुब्बा सोनकर पुत्र रामकुमार मितलाल पुत्र देवन्नदन अपने परिवार के साथ जलालपुर कस्बे मे स्थित मेरे मेडिकल एंव सब्जी के दुकान मे घुस कर मारने पीटने के साथ साथ लुटपाट किए जिसकी सूचना मैने थाने पर दिया सूचना पर पहुॅची पुलिस को देख कर कुछ लोग फरार हो गए तथा मुझे तथा गणेश को तथा दुसरे पक्ष से कुछ लोगो को ही थाने ले आयी तथा धारा 151 के तहत चालान न्यायालय भेज दिया गया परन्तु मार पीट तथा लूटपाट एंव जान से मारडालने का मेरा मुकदमा दर्ज नही किया गया जिसकी गुहार मैने पुलिस अधीक्षक से लगाया पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष जलालपुर को आदेशित किया प्रार्थना पत्र का अवलोकन करे तथा दिखाई दे रही चोटो से अभियोग पंजकृत कर संज्ञान मे लेकर आवश्यक कार्यवाही करे आदेश कि प्रतिलिप लेकर थाने पर गया तो मुझे मानसिक रुप से प्रताडित करते हुए दरख्वास्त बदलने का दबाव बनाया गया जब मैने दरख्वास्त न बदलने कि बात कही तो न तो मेरा मुकदमा दर्ज किया गया और न ही मेडिकल हेतु जिलास्पताल के लिए पर्याप्त कागजात दिया गया जिससे मेरा मेडिकल भी नही हो सका पुलिस अधीक्षक के आदेश के बावजूद भी मुझे थाने तथा अस्पताल का चक्कर लगाना पड रहा है मुकदमा दर्ज करने के नाम पर मुझे एक पावती जिसका क्रम संख्या 80 तथा रसीद संख्या 3592 दे कर भगा दिया गया घटना होने से पूर्व मैने थानाध्यक्ष सहित उच्चाधिकारीयो को सूचित किया था यदि थानाध्यक्ष द्वारा सूचना को संज्ञान मे लेकर कार्यवाही किया गया होता तो एैसी घटना नही घटती