S.D.M चेकिंग करेंगे ’मॉल के ’’ट्रायल रूम’ का
https://www.shirazehind.com/2015/04/sdm.html
जौनपुर । जिला मजिस्ट्रेट भानुचन्द्र गोस्वामी ने बताया कि
श्री एस0के0रंघुबंशी सचिव, गृह, उत्तर प्रदेश शासन, साम्प्रदायिकता
नियन्त्रण प्रकोष्ठ गृह विभाग लखनऊ के द्वारा गोवा राज्य के गांव-कलागुटे
के फैब इण्डिया के शोरूम के ’’ट्रायल रूम’’ में सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगाकर
ट्रायल रूम की वीडियो रिकार्डिंग की जानकारी पर पुलिस द्वारा सील कर दिया
गया है। इस प्रकार की घटना घटित न होने पाये इसलिये
एस0डी0एम/क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में संयुक्त टीम गठित कर
बाजार/माल/शोरूम/ट्रायलरूम की व्यापक सघन चेकिंग अभियान चलाये जाने के
निर्देश दिये गये है। जिसमें तहसील सदर/नगर क्षेत्र नगर मजिस्टेªट जौनपुर,
क्षेत्राधिकारी नगर जौनपुर, तहसील सदर उपजिलामजिस्ट्रेट सदर,
क्षेत्राधिकारी जौनपुर, तहसील मड़ियाहूॅ उपजिलाधिकारी मडियाहूॅ,
क्षेत्राधिकारी मडियाहूॅ, तहसील मछलीशहर उपजिलमजिस्टेªट मछलीशहर,
क्षेत्राधिकारी मछलीशहर, तहसील शाहगंज उपजिलमजिस्टेªट शाहगंज,
क्षेत्राधिकारी शाहगंज, तहसील बदलापुर उपजिलमजिस्टेªट बदलापुर,
क्षेत्राधिकारी बदलापुर, तहसील केराकत उपजिलमजिस्टेªट केराकत,
क्षेत्राधिकारी केराकत को नामित अधिकारियों द्वारा विशेष रूप से निम्न
बिन्दुओ की जॉच अवश्य रूप से की जानी है। संयुक्त टीम द्वारा बाजार/माल/
शोरूम/ट्रायलरूम की व्यापक सघन चेकिंग अभियान चलाया जाय, अभियान के दौरान
छापेमारी के कार्यवाही की यथावश्यक वीडियोंग्राफी भी की जाय,
बाजार/माल/शोरूम में सुरक्षा हेतु सी0सी0टी0वी0 कैमरे इस प्रकार से लगाये
जाय कि सुरक्षा प्रभावित न हो परन्तु ट्रायल रूम के अन्दर की निजता पर कोई
विपरीत प्रभाव न पडे़ और न ही अन्दर देखा जा सके अथवा वीडियो रिकार्ड़िग ही
की जा सके, स्थानीय पुलिस स्टेशन के प्रभारियांे को इस आशय के निर्देश कर
दिये जाये कि उनका यह व्यक्तिगत उत्तर दायित्व होगा कि उनके क्षेत्र मे आने
वाले बाजार/माल/शोरूम पर सतर्क दृष्टि रखते हुए समय-समय पर सघन जॉच की
कार्यवाही लगातार की जाये, जिससे कि इस प्रकार की घटना न होने पाये, निजता
के उल्लंघन के प्रकरण में किसी व्यक्ति/संस्था के प्रत्यक्षतः अथवा
परोक्षतः लिप्त पाये जाने पर उसके विरूद्ध कठोरतम विधिक कार्यवाही कराते
हुए आई0पी0सी0 की सुसंगत धाराओ के अन्तर्गत मुकदमा कायम कराते हुए साक्ष्य
एकत्र करने की तत्काल कार्यवाही की जाय, उपरोक्त कार्यवाही के अतिरिक्त
स्थानीय परिस्थितियों का ध्यान में रखते हुए अन्य बिन्दुओं पर भी यथोचित
कार्यवाही की जाये तथा नियमित रूप से जनपद स्तर पर की गई कार्यवाही की
समीक्षा की जाये, गठित टीम में अधिकारियों द्वारा निरीक्षण की सूचना सयुक्त
हस्ताक्षर से अपर जिलामजिस्टेªट जौनपुर के कार्यालय में उपलब्ध कराया जाय,
इस हेतु अपर जिलामजिस्टेªट जौनपुर को नोडल अधिकारी नामित किया जाता है।