L.L.B क्लासो में लगा ताला, छात्रो ने की डीएम से शिकायत
https://www.shirazehind.com/2015/04/llb.html
जौनपुर। समाजवादी छात्र सभा के जिला उपाध्यक्ष प्रीतम यादव के नेतृत्व में छात्रो एक प्रतिनिधि मण्डल जिलाधिकारी से मिलकर एक पत्रक सौपा। छात्रो का आरोप है कि बीते16 अप्रैल को तिलकधारी सिंह लाॅ कालेज में विभागाध्यक्ष और छात्र संघ अध्यक्ष के बीच कुछ विवाद हुआ था। विवाद के बाद कालेज में शिक्षको ने तालाबंदी कर दिया है। जिसके कारण पठन पाठन का कार्य पूरी तरह ठप्प हो गया है। जबकि मई माह में हमारी परीक्षाएं शुरू होनी है। ऐसे हमारा भविष्य खराब हो रहा है।
डीएम ने इस मामले का गम्भीरता से लेते हुए छात्रो को आश्वसन दिया कि जल्द ही मामले की जांच कराकर पठन पाठन प्रक्रिया शुरू किया जायेगा।
इस मौके पर रोहित यादव अमरेन्द्र सिंह अश्वनी मिश्रा आशीष सेठ हरिकेश यादव प्रिया सिंह शिखा अनु समेत भारी मात्रा में छात्र मौजूद रहे।
डीएम ने इस मामले का गम्भीरता से लेते हुए छात्रो को आश्वसन दिया कि जल्द ही मामले की जांच कराकर पठन पाठन प्रक्रिया शुरू किया जायेगा।
इस मौके पर रोहित यादव अमरेन्द्र सिंह अश्वनी मिश्रा आशीष सेठ हरिकेश यादव प्रिया सिंह शिखा अनु समेत भारी मात्रा में छात्र मौजूद रहे।