ख़राब इंटरलॉकिंग देख भड़के D.M

 जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी आज प्रातः 7 बजे से 9 बजे तक कट्घरा वार्ड का निरीक्षण किये।  ई0ओ0 नगर पालिका संजय शुक्ला को जगह-जगह पर टूटे हुए नाली तथा सड़क किनारे लगे गन्दगी को और अच्छी तरह साफ करवाने का निर्देश दिया साथ ही सड़क पर गिट्टी, बालू, ईट सड़क पर रखने वालो आदि को अपने निजी स्थान पर रखने को कहा तथा ऐसा न करने वालो के खिलाफ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया व कई जगह पर दो पोल लगे पाये जाने पर वहा से हटाने का निर्देश दिया, सड़क पर लगे विद्युत पोल को ठीक कराने का निर्देश दिया, सड़क पर विद्युत पोल टूटे एवं लटके तारों को ठीक कराने की शिकायत पर अधि0अभि0 विद्युत बी0के0सिंह को ठीक कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने नयी इन्टरलाकिंग सड़क ई0ओ0 नगर पालिका को जॉचकर कार्यवाही करने को निर्देश दिया था जिसमंे ई0ओ0 नगर पालिका संजय शुक्ला ने बताया कि जॉच किया गया तथा संम्बंधित ठेकेदार को पुनः उखाडकर इंटरलाकिग करने का निर्देश दिया है। अधि0अभि0 जलनिगम एम0आई0 अन्सारी को वार्ड मंे खराब पडे़ इण्डिया टू मार्क को हटाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने जनता से यह भी कहा कि नल में पानी को बहते हुए फालतू न छोड़ा जाये। जमीन सम्बन्धित मामलों के निस्तारण के लिए तहसीलदार सदर के0एन0 तिवारी को मौके पर जा कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर नगर पालिका द्वारा कैम्प लगाकर जिलाधिकारी द्वारा जनता की समस्याओं को सुना। कैम्प में जलकल टैक्स जमा करने एवं नया कनेक्शन लेने तथा जन्म, मृत्यु प्रमाण-पत्र बनाने का कार्य किया गया।   

Related

जौनपुर 7360762095325419715

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item