सुपरवाइजर निलम्बित , सेम ईटे का प्रयोग किये जाने पर भड़के D.M
https://www.shirazehind.com/2015/04/dm_29.html
जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने आज प्रातः 7
बजे ताडतला वार्ड का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान वार्ड
पाये गये कमियो एवं जनता द्वारा की गयी शिकायतो को गम्भीरता से लेते हुए
सफाई सुपरवाइजर नवरोज को निलम्बित करने तथा चार्जशीट देने का निर्देश ई0ओ0
नगर पालिका संजय शुक्ला को दिया। निरीक्षण के दौरान जनता द्वारा अवगत कराया
गया तूतीपुर में 6 माह पूर्व नाले के निर्माण में सेम ईटे का प्रयोग किये
जाने पर नाराजगी व्यक्त किया तथा ठेकेदार के विरूद्ध जॉचकर कार्यवाही करने
का निर्देश ई0ओ0 नगर पालिका को दिया। निरीक्षण में सड़क पर लटके विद्युत तार
को तत्काल ठीक कराने एवं नये पोल लगाने का निर्देश अधि0अभियन्ता विद्युत
वी0के0सिंह को दिया। पी0ओ0 डूडा एम0पी0सिंह ने बताया कि नदी की तरफ जाने
वाले सड़क पर इंटरलाकिंग का स्टीमेट तैयार कर लिया गया है। उपजिलाधिकारी सदर
शिव सिंह ने जमीन सम्बंधित प्रकरणो की जॉच मौके पर जाकर किया। इस अवसर
अभिषेक सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर भी उपस्थित रहे।