गांव में शिक्षा का स्तर हो रहा है उँचा : D.M

गुरैनी में बी.एस.डी. पब्लिक स्कूल का हुआ भव्य उद्घाटन
 जौनपुर।  पूरे विश्व में शिक्षा के बल पर भारत का नाम रोशन करने वालों का सम्मान न सिर्फ देश करता है बल्कि पूरी दुनिया उनका लोहा मानने को मजबूर हो जाती है। यदि वजह है कि आज हमारे देश में शिक्षा का स्तर जिस तेजी से गांव में बढ़ रहा है वह काबिले तारीफ है जरुरत है ऐसे स्कूल कालेजों को प्रोत्साहन देने की जिसमें हमारे गांवों के हर तबके बच्चे अच्छी शिक्षा प्राथमिक स्तर पर ग्रहण करे और हमारे देश का नाम रोशन करें उक्त बाते जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने गुरुवार को गुरैनी स्थित बी.एस.डी. पब्लिक स्कूल के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही।
    उन्होंने कहा कि आज सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अरबो रुपया पानी की तरह बहा रही है साथ ही गांव-गांव में अच्छे कान्वेंट स्कूल खोले जा रहे है जिनकी शिक्षा के स्तर की गुणवत्ता को देखकर यह आभास होेने लगा है कि वो दिन दूर नहीं जब भारत आर्थिक स्थिति में एक शक्तिशाली देश बनेगा जिसमें शिक्षा का सबसे बड़ा योगदान रहेगा। उन्होंने स्कूल में दी जा रही सुविधाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज गांव में बी.एस.डी. पब्लिक स्कूल ने जो सुविधाए बच्चों को प्रदान की है वह काबिले तारीफ है। विशिष्ट अतिथि एस.पी. सिटी रामजी सिंह यादव ने कहा कि यह स्कूल गांव में एक मील का पत्थर साबित होगा जहां बच्चों को उच्च प्राथमिक शिक्षा मिल सकेगी। डा0 पी0 सी0 विश्वकर्मा ने स्कूल की प्रशंसा करते हुए कहा कि ग्रामीण स्तर पर ऐसे स्कूल को खोलना सराहनीय कार्य है। वरिष्ठ चिकित्सक डा0 रजनीश श्रीवास्तव, डा. कमर अब्बास, कामरेड जयप्रकाश सिंह महामंत्री दीवानी बार व अनिल उपाध्याय प्रधानाचार्य खुदौली इ0का0 खेतासराय ने भी अपने उद्बोधान में कहा कि यह स्कूल गांव में शिक्षा के स्तर को उचा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा।   यहां स्मार्ट क्लाश रुम के अलावा बच्चों के खेलने-कूदने, कम्प्यूटर शिक्षा व सुरक्षा का विशेष ध्यान दिया गया। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर स्कूल का उद्घाटन करते हुए फीता काटा। स्कूल के प्रबन्धक राजेन्द्र सोनकर व उप-प्रबन्धक दीप चन्द्र सोनकर मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों को बुके भेंट कर स्वागत किया। स्कूल बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम संयोजक जीशान हैदर  ‘बबलू’ प्रतिनिधि राज्यमंत्री ने लोगों का विशेष आभार प्रकट किया।
    इस मौके पर ए.डी.एम. रामभजन सोनकर, सी.ओ. सदर हितेन्द्र कृष्ण, अनिल कुमार सोनकर जिला प्रोबेशन अधिकारी, राजेश कुमार जिला विकलांग कल्याण अधिकारी, डा0 आशुतोष सोनकर, हसीब अहमद, सेराज अहमद, हिसामुद्दीन, साकिब, जैगम अब्बास, मास्टर फूलचन्द्र यादव, शकील अहमद, असलम नेता, मोनू, डा0 अरविन्द गुप्ता सहित हजारो लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मयंक सोनकर व आभार प्रधानाचार्य सै0 मेराजुद्दीन साहब ने किया।

Related

जौनपुर 2091423551486543472

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item