जौनपुर। शहर के सद्भावना कालोनी उमरपुर निवासी मनमोहन यादव पुत्र राम अवतार बैक के प्रोबेशनरी आफिसर की प्रतिष्ठापरक परीक्षा में उर्तीर्ण हुए। श्री यादव टीडी कालेज से पोस्टगे्रजुएट किया और उक्त परीक्षा की लखनऊ के एक कोचिंग से किया। इन्होने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता और शिक्षकों को दिया।