गिरिराज को भेजो जेल या पागल खाना : शोभना ओजा
https://www.shirazehind.com/2015/04/blog-post_98.html
जौनपुर में आज महिला कांग्रेस द्वारा आयोजित महिला सशक्तीकरण सम्मेलन में
भाग लेने आयी राष्ट्रीय अध्यक्ष शोभना ओजा ने केन्द्रीय मंत्री गिरिराज
सिंह द्वारा सोनियां गांधी पर की गयी टिप्पणी पर पटलवार करते हुए कहा कि वे
ऐसा बयान देकर केवल सोनियां का नही बल्की पूरे महिलाओं का अपमान किया है।
ऐसे लोगो का ठिकाना या तो जेल होना चाहिए या पागल खाने में । उन्होने साफ
कहा कि इस मसले पर मोदी की चुप्पी से साफ जाहिर होता है कि उनकी मौन
स्वीकृति है। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि बिहार की सांसद रंजीत रंजन ने कहा
कि हम लोगो ने तय किया है कि जब तक गिरिराज खुद इस्तीफा नही देते या उन्हे
मंत्री पद से नही हटाया जाता है तब तक हम लोग सदन नही चलने देगें। उन्होने
कहा कि मोदी सरकार में बैठे मंत्री कभी धमातंरण तो कभी घर वापसी के बार
में अनाफ सनाप बयान देकर देश की एकता को खण्डित करने का काम कर रहे है।