
जौनपुर। मड़ियाहूं कस्बे में ओवर रेटिंग कर धड़ल्ले से हो रही शराब बिक्री की शिकायत शुक्रवार को सच निकली। एसडीएम ने बाजार स्थित देशी और अंग्रेजी शराब की दुकान पर दोपहर छापेमारी की। स्टाक रजिस्टर न दिखा पाने पर दोनों दुकानों को सीज कर दिया।
शराब की ओवर रे¨टग किए जाने की शिकायत ग्राहकों ने जिला आबकारी अधिकारी देव नारायण दुबे से की थी। उन्होंने अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपा। रिपोर्ट को संज्ञान में लेते हुए डीएम ने एसडीएम रामकेश यादव और तहसीलदार रामजीत मौर्य को छापेमारी करने को कहा। अधिकारी द्वय दोपहर 12 बजे बाजार स्थित देशी शराब की दुकान पर पहुंचे। खुद एसडीएम पंक्ति में खड़े हो गए। ओवर रेटिंग कर बेची जा रही शराब को खरीदा। इसके बाद अपना परिचय देते हुए स्टाक रजिस्टर मांग लिया। सेल्समैन स्टाक रजिस्टर नहीं दिखा सका। इस पर एसडीएम ने दुकान सीज कर दिया।
इसके बाद वे अंग्रेजी शराब की दुकान पर छापेमारी किए जहां स्टाक रजिस्टर न मिलने पर दुकान सीज कर दिया।