पूर्वाेत्तर रेलवे के डीआरएम ने स्टेशनों का किया बिंडो निरीक्षण

गोपीगंज (भदोही)। पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम सतीश कश्यप ने शुक्रवार को वाराणसी और इलाहाबाद के मध्य पड़ने वाले स्टेशनों का सुबह आठ बजे विंडों निरीक्षण किया। डीआरएम अपने सहयोगियों के साथ सैलून कार से निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से जिले के ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं के बावत जानकारी लिया।
डीएआरएम कश्यप अपने सहायक परिचालन प्रबंधक एससीएस यादव, मंडल इंजीनियर एके सिंह और मुख्य यातायात निरीक्षक एसपी सिंह के साथ सैलूनकार की खिड़की से रेलवे स्टेशन और उस पर उपलब्ध सेवाओं का निरीक्षण कर रहे थे। पत्रकारों की ओर से पूछे गए सवाल का जबाब देते हुए कहा कि ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर जल्द ही ओवर व्रिज पर टीनशेड लगा दिया जाएगा। जहां तक शिवगंगा के ठहराव का ममाला है यह रेलखंड से संबंधित है। इस पर हम कुछ नहीं कह सकते हैं। उन्होंने पत्रकारों से रेलवे स्टेशन पर साफ सफाई, खानपान और दूसरी सुविधाओं के बारे में जानकारी लिया।

Related

पुर्वान्चल 323955254108294920

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item