लगा जाम तो होगा वायरलेस से होगा प्रसारण

जौनपुर। अब शहर में जाम की समस्या समाप्त हो जाएगी। इसके लिए जिला प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है। जाम से निबटने और हर गतिविधियों पर नजर रखने के लिए प्रमुख तिराहों और चौराहों पर सीसी टीवी सर्विलांस सिस्टम लगाए जा रहे हैं। इसके लिए काम भी शुरू हो गया है। इसका संचालन नेटवर्किंग सिस्टम से किया जाएगा। किसी भी तिराहे अथवा चौराहे पर कहीं भी जाम लगने की सूचना कंट्रोल रूम पर हो जाएगी। इसे समाप्त करने के लिए वहां से तत्काल वायरलेस से प्रसारण किया जाएगा। जौनपुर शहर में जाम की समस्या काफी विकट हो गई थी। इससे निबटने के लिए जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अतिक्रमण हटाओ अभियान के साथ ही नगर के सुंदरीकरण का कार्य कराया गया। अब प्रमुख तिराहों और चौराहों की हर गतिविधियों की निगरानी के लिए सीसी टीवी सर्विलांस सिस्टम तैयार किया है। इस सिस्टम को नेटवर्किंग के माध्यम से पुलिस लाइन में स्थापित कट्रोल रूप से जोड़ा जाएगा। वहां तैनात कर्मचारी कंप्यूटर की स्कीन पर हर गतिविधियों पर नजर रखेगा। जाम, घटना तथा अन्य जरूरत पड़ने पर तत्काल वायरलेस से स्थिति का प्रसारण करेगा। इसके बाद तत्काल मौके पर पुलिस अथवा यातायात पुलिस को निदान के लिए भेजा जाएगा। इस व्यवस्था को सुचारू रूप से लागू करने के लिए बीच चौराहों पर लोहे के पोल स्थापित किए गए हैं। पोल के सहारे तिराहे और चौराहों के हर दिशा में ऊंचाई पर सीसी टीवी कैमरे लगाए जाने हैं। इन कैमरों के ऊपर एक छतरी लगाई जा रही है, जिसके सहारे नेटवर्किंग का काम किया जाएगा। पूरी व्यवस्था की निगरानी के लिए इसे पुलिस लाइन में बने कट्रोल रूम से जोड़ दिया जाएगा। इसके लिए काम भी शुरू हो गया है।

Related

जौनपुर 646275462595381922

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item