
जौनपुर। सतहरिया सवंाद अयोध्या धाम से आये बाल संत शिवानंद महाराज ने काह जाहॅ मक्ति होता है वहाॅ भगवान स्वंय पहुंच जाते है जो प्रभू के असली भक्त होते है संकट उनेक पास नहि आत है वे मुुॅुगराबादशाहपुर के माॅ काली जी मंदिर मे श्री राम कथा के आठवे दिन प्रवचन के दौरान कही भगवान श्री राम बारात व विवाह महौत्सव देख श्रोता भाव विभोर हो गये बारात काली जी मंदिर से बैण्ड के साथ निकल कर कथा स्थल पर पहुंचने पर उनका राम भक्तो दार फूल की वर्ष कर अभिवादन किया गया बारात के आगे भक्तों नाचते व संकीर्तन करते हुए चल रहा थे भगवान श्री राम के गले मे जयमाल पडते ही जायकारो से गूूूॅज उठा पंडाल यजमान चेयरमैन कपिल मुनि थे आदि थे