बाबा हरदेव जी ने निरंकारी भवन का किया उद्घाटन
https://www.shirazehind.com/2015/04/blog-post_88.html
जौनपुर। जौनपुर से सुल्तानपुर जाते समय रास्ते में नौपेड़वा के बेलापार गांव में स्थित संत निरंकारी भवन का लोकार्पण हुआ जिसका उद्घाटन निरंकारी बाबा हरदेव सिंह महराज ने किया। इस मौके पर मौजूद भीड़ के बीच उन्होंने कहा कि प्यासे को पानी पिलायें और सहनशीलता व नम्रता बनाये रखें। बाबा जी ने कहा कि अपने जीवन में संसार का रंग न चढ़ने दें, अन्यथा गिरावट आ जायेगी। उन्होंने कहा कि ज्ञान दीक्षा देते हुये कहा कि अभिमान न करें। दूसरों का हक न छीनें। किसी को कष्ट न पहुंचायें। इस दौरान 22 वर्ष बाद अपने बीच बाबाजी को पाकर लोग धन्य हो गये। इसके पहले जिला पंचायत सदस्य महेन्द्र यादव सहित अन्य लोगों ने बाबा जी के पहुंचने पर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन रामचन्दर ने किया। इस अवसर पर सूर्य कुमार यादव, धु्रव तिवारी, प्रीतम चन्द्र, सूबेदार यादव, राज भारत, मुस्तफा, शिवनाथ पाल, विनोद पाल, अमरपाल यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।