बदमाशो ने तमंचा सटाकर लूटा बाइक और मोबाईल
https://www.shirazehind.com/2015/04/blog-post_87.html
मछलीशहर (जौनपुर): मड़ियाहूं कस्बे के निवासी फूलचंद्र गुप्त की बाइक व
मोबाइल असलहा सटाकर बदमाशों ने गोहका इंटर कालेज के समीप उस समय लूट लिया
था, जब वे अपने रिश्तेदार को पांडेयपुर गांव में छोड़कर घर वापस लौट रहे थे।
घटना गुरुवार की रात साढ़े नौ बजे की बताई जा रही है।
मड़ियाहूं कस्बा निवासी फूलचंद्र गुप्त अपने दूर के रिश्तेदार श्याम नारायण निवासी पांडेयपुर थाना बरसठी के साथ इलाहाबाद गए थे। सायंकाल लौटने में विलंब हो गया तो साधन विहीन श्याम नारायण को पहुंचाने अपनी बाइक से उनके घर तक गए। जब वे वापस लौट रहे थे तो गोहका इंटर कालेज के पास बाइक सवार बदमाश गाड़ी को ओवरटेक करके रोक लिए और असलहा लगाकर गाड़ी व मोबाइल लेकर चलते बने। बाइक लूटे जाने से परेशान फूलचंद्र पैदल ही अरुआवां बाजार स्थित अपने रिश्तेदार के यहां आए और उनकी मदद से 100 नंबर पर सूचना दिए। फिर रात ही में मड़ियाहूं कोतवाली पहुंचे। वहां घटना की जानकारी पुलिस ने लिया और घटना स्थल मछलीशहर कोतवाली का होने की बात कहकर वहां जाने को कहा। प्रात:काल पीड़ित फूलचंद्र की तहरीर पर मछलीशहर पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया।
मड़ियाहूं कस्बा निवासी फूलचंद्र गुप्त अपने दूर के रिश्तेदार श्याम नारायण निवासी पांडेयपुर थाना बरसठी के साथ इलाहाबाद गए थे। सायंकाल लौटने में विलंब हो गया तो साधन विहीन श्याम नारायण को पहुंचाने अपनी बाइक से उनके घर तक गए। जब वे वापस लौट रहे थे तो गोहका इंटर कालेज के पास बाइक सवार बदमाश गाड़ी को ओवरटेक करके रोक लिए और असलहा लगाकर गाड़ी व मोबाइल लेकर चलते बने। बाइक लूटे जाने से परेशान फूलचंद्र पैदल ही अरुआवां बाजार स्थित अपने रिश्तेदार के यहां आए और उनकी मदद से 100 नंबर पर सूचना दिए। फिर रात ही में मड़ियाहूं कोतवाली पहुंचे। वहां घटना की जानकारी पुलिस ने लिया और घटना स्थल मछलीशहर कोतवाली का होने की बात कहकर वहां जाने को कहा। प्रात:काल पीड़ित फूलचंद्र की तहरीर पर मछलीशहर पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया।