कार न मिलने पर भाग निकला दुल्हा
https://www.shirazehind.com/2015/04/blog-post_865.html
जौनपुर। दहेज में कार न मिलने पर दुल्हा खिचड़ी की रश्म छोड़कर बारातियों के साथ मंण्डप छोड़कर भाग निकला। इसके बाद लड़की वालों ने अगुवा को बन्धक बना लिया। शाहगंज कोतवाली के खनुआई गांव निवासी राम श्रृगांर पासवान की पुत्री संन्ध्या के विवाह के लिए ताखा पश्चिम निवासी संत लाल पासवान के पुत्र के पंकज की बारात मंगलवार को रात में पहुंची। द्वारचार और जयमाल के बाद परंपरानुसार विवाह की सभी रश्में हुई। खिचड़ी के समय जब दुल्हा बैठा तो कार न मिलने से खफा होकर भाग निकला और दुल्हन की विदायी नहीं हो सकी। खबर मिलते ही पुलिस ने दोनो पक्षो को कोतवाली पर बुलाकर मामला निपटाने का प्रयास कर रही है लेकिन अभी तक कोई हल नही हो सका है।