उषा सिंह शिक्षण संस्थान के प्रबंधक व प्रधानाचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश

जौनपुर। सरपतहा क्षेत्र के उषा सिंह शिक्षण संस्थान पट्टी नरेन्द्रपुर की शिक्षण कार्य के समय बीते मंगलवार को आयी तेज हवा व बारिश के दौरान विद्यालय का दीवार व टीनशेड गिरने से एक दर्जन बच्चे घायल हो गये थे। इसको जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने गम्भीरता से लेते हुये जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी परमहंस यादव को उक्त शिक्षण संस्थान के प्रबन्धक व प्रधानाचार्य के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश बीती रात को ही दे दिया। इस पर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने बताया कि उक्त शिक्षण संस्थान बिना मान्यता के चल रहा था। पूर्व में ही इसकी नोटिस खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा दे दी गयी थी। सम्भावित भूकम्प के कारण प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी के आदेश से सभी विद्यालय को बन्द करने का आदेश भी दिया गया था। बावजूद इसके उक्त शिक्षण संस्थान खोला गया था।

Related

जौनपुर 2581836930707455977

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item