दारोगा को फिर धमका रहे सपा नेता, कहा- कैसे हुई रिकॉर्डिंग

वाराणसी। पहले चोरी फिर सीना जोरी यह कहावत सपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल पर एक दम सटीक बैठती है। लल्लापुरा चौकी इंचार्ज को 'जुबान काट लिए जाने की धमकी' के मामले में उनकी रिकॉर्डिंग लीक होने के बाद वह फिर चौकी पहुंचे और इसके लिए दारोगा को जमकर फटकार लगाई। हालांकि इस दौरान उनका चेहरा तो नहीं दिखाई दिया, लेकिन एसआई के सामने बैठकर वह इसका जवाब मांग रहे हैं। दरअसल सपा नेता दोबारा इसलिए नाराज हो गए कि उनकी रिकॉर्ड आवाज पार्टी के दूसरे लोगों के साथ ही आला अधिकारियों के पास पहुंच गई। जिसके बाद वह चौकी इंचार्ज से इसका जवाब मांगने पहुंचे। वहीं पूर्व महानगर अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि मैं इस टेप के बारे में कुछ नहीं जानता और न ही इस नाम के किसी व्यक्ति को जानता हूं। लेकिन सवाल यह कि सपा नेता अपने ऊपर लगे आरोप को खारिज तो रहे हैं लेकिन अपनी रिकॉर्ड हुई बातों को वह कैसे छिपाएगें।

Related

पुर्वान्चल 6024890242947302655

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item