अवैध शराब बनाने की सूचना पर पुलिस मारा छापा

  राज चैहान ने पुलिस अधीक्षक से गलत सूचना देने वाले लोगों के विरूद्ध की कार्रवाई की मांग
 जफराबाद (जौनपुर)। अवैध शराब बनाने तथा उसे बेचने जाने की सूचना पर जफराबाद पुलिस एवं आबकारी पुलिस ने बुधवार को थानाक्षेत्र के खोजनपुर गांव में छापेमारी की परन्तु वहां पर मकान के कमरों में ताला बन्द पाये जाने पर पुलिस ने पड़ोसियों से आवश्यक पूछताछ कर वापस लौट आयी।
    जानकारी के अनुसार आबकारी पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि खोजनपुर गांव में राजेश चैहान के मकान में अवैध रूप से शराब बनाई जाती है और क्षेत्र में उसकी बिक्री की जाती है। आबकारी पुलिस ने जफराबाद पुलिस के साथ जब राजेश सिंह के मकान पर छापेमारी की मौके पर मौजूद राजेश सिंह के भाई नरसिंह चैहान व अन्य लोगों ने बताया कि राजेश सिंह सपरिवार दिल्ली में रहते हैं और इस मकान में कोई अवैध शराब का निर्माण नहीं होता है। आपको जिसने भी सूचना दी है वह पूर्णतया गलत है। इस गांव में जहाॅ पर अवैध शराब का कारोबार होता है, उसकी पूरी जानकारी आपके साथ मौजूद जफराबाद पुलिस को है, रही राजेश सिंह के आवास के अन्दर शराब बनाने की बात तो यह सरासर गलत है। उधर राजेश सिंह चैहान के पुत्र राज चैहान ने बताया कि पुलिस छापेमारी की सूचना ई-मेल के द्वारा पुलिस अधीक्षक जौनपुर को दे दी गयी है और उनसे गलत सूचना देने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने किये जाने की मांग की है। ताकि भविष्य में किसी सम्मानित परिवार को किसी के गलत सूचना के कारण पुलिस का कोपभाजन न बनना पड़े।

Related

जौनपुर 8803455067546543820

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item